♦️रक्तदान है महादान, इससे बडा ना कोई दान ।
♦️आपका रक्तदान, बचा सकता है किसी की जान ।
♦️रक्तदान शिविर में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान ।
आज दिनांक 22-05-2022 को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वर्तमान परिदृष्य में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु जरूरतमदों को रक्त उपलब्ध कराये जाने के अभियान के अन्तर्गत S.N.M District Hospital, Firozabad स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद के ब्लड बैंक में रक्त की आवश्यकता पूर्ति किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एसएनएम जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद के डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भारी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा भाग लेकर रक्तदान किया गया । इसी क्रम में एक सप्ताह पूर्व भी पुलिस लाइन फिरोजाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 30 पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण व रिक्रूट आरक्षियों द्वारा बढ़चढ कर भाग लेकर रक्तदान किया गया था । आज आयोजित रक्तदान शिविर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पीआरओ श्री जितेन्द्र कुमार, सोशल मीडिया सेल से का0 अजयवीर व पीटीआई मनोज शर्मा सहित कुल 58 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी व रिक्रूट आरक्षियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया ।
एसएन मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद की डॉक्टर्स की टीम ने रक्तदान के फायदे बताते हुये कहा कि रक्तदान के करने से वजन कम करने में सहायता मिलती है एवं ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता हैं, साथ ही नई रक्त कोशिकाओं का भी निर्माण होता है ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री हीरालाल कनौजिया द्वारा बताया गया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करके हम किसी की ज़िन्दगी बचा सकते है और किसी को नया जीवन दे सकते है | इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री देवेन्द्र सिंह सिकरवार, आरटीसी प्रभारी उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र, व उ0नि0श्री कुन्ज बिहारी शर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।