फिरोजबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के रेलवे कॉलोनी निवासी हिमांशी 13 वर् उसकी सहेली प्रगति 12 वर्ष और नगला हैंडल निवासी गुनगुन 13 वर्ष यह तीनों कक्षा 7 की छात्राएं हैं। तीनों छात्रायें अलग विद्यालय में पढ़ती हैं। शनिवार शाम 5:00 बजे तीनों छात्राएं एक साथ रेलवे कॉलोनी में खेल रही थी।परिजनों के अनुसार खेलते खेलते शाम 5:30 और 6:00 बजे के बीच में छात्राएं लापता हो गई,जब अंधेरा होने पर छात्राएं घर नहीं पहुंची,तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी,एक दूसरी छात्रा के घर पर जाकर परिजनों ने उनके बारे में जानकारी की, लेकिन तीनों ही छात्राओं के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं हुई। इसके बाद तीनों छात्राओं के परिजन एकत्रित हुए और आसपास की एरिया में काफी छानबीन की, जब छात्राओं का कहीं कोई सुराग नहीं लगा तब सभी लोग एकत्रित होकर रात्रि 9:30 बजे के करीब थाना पहुंचे और घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को दी।तीन छात्राओं के एक साथ लापता होने की जानकारी होती पुलिस में भी हड़कंप मच गया।आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सब्जी मंडी प्रभारी नितिन त्यागी सहित तीनो छात्राओं की तलाश में निकल पडे। इस संबंध में छात्राओं के पिता ने उनके लापता होने की तहहीर थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है। छात्राओं के लापता होने की सूचना थाने पर दी गई है। उनकी तलाश की जा रही है । सूचना है किसी ऑटो से गयी है लोकेशन ली जा रही है आसपास के थानों एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया टीम तलाश में जुट गई है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh