फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें डीएम, एसपी ग्रामीण एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुन उनका प्रभावी निस्तारण कराया। वही जनपद की समस्त तहसील सभागार में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओ को सुना गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 264 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से मौके पर ही 16 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी गंभीर नजर आएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामलंे भूमि विवाद के प्राप्त हुए। जिसमें सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण एवं दूसरों की जमीनों व पटटों पर अवैध कब्जें तथा पैमाइश के मामलें बडी संख्या मंे प्राप्त हुए, जिसको डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए तहसील के सभी 42 लेखपालों व कानूनगों को बुलाकर भूमि विवाद के मामलों में सख्त निर्देश दिए कि वह भूमि विवाद के मामलों को चार कैटेगरी ग्राम सभा एवं सार्वजनिक उपयोग की भूमि, संक्रमणीय एवं असंक्रमणीय भूमि पैतृक भूमि व पट्टा शुदा भूमि, बैनामाशुदा भूमि एवं अकृषक भूमि, मकान दुकान में विभाजित कर प्रभावी निस्तारण करें। इसके लिए सोमवार की शाम तक अलग-अलग चार भूमि विवाद रजिस्टर बनाकर उन्हे दिखाऐं। उन्होने कहा कि स्वयं वह इन रजिस्टरों का अवलोकन करेंगे। उन्होने जसराना के एसडीएम व तहसीलदार को कडे निर्देश देते हुए कहा कि जमीन पैमाइश की सभी शिकायतों में सोमवार की शाम तक अंतरिम आदेश जारी कर पैमाइश करा दी जाए। इस दौरान भाकियू के पदाधिकारियों ने डीएम से मिलकर अपनी समस्या बताईं। जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही उन्हें बताया कि हमने सबकी पक्की पैमाइश के अंतरिम आदेश कर दिए हैं। इसमें आप निश्चिंत रहें, तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भूसा दान अभियान के लिए अलग-अलग लक्ष्य दिए थे। जिसमें कुछ अधिकारियों ने अभी तक काम करना प्रारम्भ नहीं किया है। वहीं कुछ अधिकारियों ने बहुत अच्छा कार्य किया है। जिनके प्रयासों से 2000 कुंटल से अधिक भूसा एकत्रित किया गया है। ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। वहीं जिन लोगोें ने अभी तक कार्य नहीं किया उन्हे तीन दिन का समय देते हुए निर्देश दिए है कि वह अगले तीन दिन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। इस दौरान सीडीओ चर्चित गौड़, एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण, सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी, एसडीएम जसराना, डिप्टी कलेक्टर डा. बुशरा बानो, प्रभागीय निदेशक वानिकी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh