फिरोजाबाद। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया। जिसमें छात्रो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान एलआईसी टीम द्वारा छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन विद्यालय डायरेक्टर अंजू जैन तथा प्रिंसिपल शालिनी एडवर्ड द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। छात्रों ने नृत्य, गीत-गायन, कविताएं आदि की शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान मम्मियों के लिये भी खेलों का आयोजन किया गया। जिसका मम्मियों ने भरपूर आनंद उठाया। सभी बच्चों ने विभिन्न गानों पर नृत्य कर मम्मियों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान मम्मियों को भी नृत्य करने का मौका मिला। भारतीय जीवन बीमा निगम टीम द्वारा पिछले वर्ष के कक्षा से लेकर कक्षा 11 तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसमें एलआईसी टीम द्वारा छात्रों के भविष्य के लिये कुछ योजनाएं साझा की गई। जिसको सभी माताओ ने सुना। विद्यालय के डायरेक्टर ललितेश जैन, मुकेश जैन, संतोष अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, मयंक भटनागर, विवेक अग्रवाल, विख्यात भटनागर, दीपाली भटनागर, प्रधानाचार्या शालिनी एडवर्ड ने सभी माताओ को मदर्स डे की बधाई दी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh