रामनगर चंदवार गेट पुल पर जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुल के चौड़ी करण के लिए जो ऐतिहासिक पहल सदर विधायक श्री मनीष असीजा ने की थी ,उसी कड़ी के तहत आज कंक्रीट और लोहे से बनी विशालकाय 9 मीटर चौड़ी कंक्रीट की विशालकाय पुलिया का आज रेलवे पुल के नीचे किसकाने का कार्य किया गया, इस कार्य को अंजाम देने के लिए कई बड़े बड़े शहरों से आई विशालकाय क्रेन मशीनों के वजह से यह कार्य संभव हो सका, इस मौके पर गणमान्य नागरिकों एवं रेलवे इंजीनियरों के साथ साथ अन्य अधिकारियों के साथ सदर विधायक मनीष असीजा भी तपती धूप में मौके पर उपस्थित रहे
About Author
Post Views: 356