फिरोजाबाद। सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने जैन नगर स्थित आश्रम में आज प्रथम दिन सत्संग पर चर्चा करते हुए कहा कि सत्संग मानव के जीवन को भी बदल देता है जीवन की सारी समस्याएं आसानी से हल हो जाती है।
सत्संग के श्रवण से प्राणी मात्र सत्य आदर्श जीवन की राह पर चलना सीखता है। सत्संग से बुद्धि की जड़ता खत्म होती है वाणी पवित्र और निर्मल हो जाती है। सत्संग से प्राणी का चित् प्रसन्न और मुख मंडल पर तेज चमकता है। सत्संग से कीर्ति और यश में वृद्धि होती है। इसलिए प्रत्येक प्राणी मात्र को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए सत्संग का श्रवण समय अवश्य करना चाहिए।रामचरितमानस के मर्मज्ञ संत ज्ञानानंद महाराज ने सत्संग महिमा पर चर्चा करते हुए कहा कि सत्संग से प्राणी मात्र के जीवन के अवगुणों को समाप्त करता है। सत्संग से अवगुण भी गुण में बदल जाते हैं। सत्संग में स्वामी प्रज्ञानंद महाराज, गंगा नंद महाराज, ब्रह्मचारी अरुण स्वरूप महाराज ने भी सत्संग महिमा पर प्रवचन दिए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh