फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। अपर मुख्य सचिव के पत्र में अधिवक्ता सम्मान पर कुठाराघात को लेकर अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी मुख्यालय को सौपा है। साथ ही कहा कि भविष्य में कोई भी अमर्यादित टिप्पणी न करने की माँग की है।
बार काँसिल आफ यूपी के आवाहान पर जिले के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को विरोध दिवस मनाकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। उन्होंने मुख्यालय एसडीएम बुसरा बानों के कार्यालय पहंुच कर उन्हें राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। बार एसोसिएसन फिरोजाबद के अध्यक्ष नाहर सिह यादव ने कहा कि अधिवक्ता आफिसर आॅफ द कोर्ट होता हैं। वह न्याय दिलाने मे बहुत महत्वूर्ण भूमिका निभाता है। परंतु अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के द्वारा अधिवक्ताओं के प्रति प्रयोग की गई भाषा शैली से अधिवक्ताओ मे रोष है। इस दौरान भरत यादव, हरवीर सिंह, रश्मी यादव, भूरी सिह वर्मा, संगीता सिंह, रोहित यादव, देनेश चंद्र यादव, वीरीभारन बघेल, गुलफाम मुशीर, अहमद अलवी, के.के सिह चैहान, राजेश तिवारी, अरबाज खान, राज कुमार यादव, नरेनद्र पाल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं शिकोहाबाद के अधिवक्ताओं ने आज विरोध दिवस मनाकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। ब्रजेश चंद्र यादव रेवेन्यू वार अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राहुल यादव वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पत्र दिनांक 15 मई 2022 में अधिवक्ता सम्मान पर कुठाराघात किया है। जबकि अधिवक्ता आफीसर आफ द कोर्ट है। बैठक के उपरान्त कृष्ण औतार यादव एड0 महासचिव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित यापन शिवध्यान पाण्डे एसडीएम को सौंपा है। साथ ही मांग कि भविष्य में कोई भी अमर्यादित टिप्पणी न की जाये। इस अवसर पर ब्रजेश चंद्र यादव, कृष्ण औतार यादव, राहुल यादव, कपिल श्रीवास्तव, योगेन्द्र उर्फ बंटी यादव, सुभाष, शिवकुमार शर्मा, रविन्द्र राजपूत, आलोक श्रीवास्तव, अनुज यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।