फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन सीडीओ चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें सार्वजनिक सेवायानों से हुई दुर्घटना में घायल हुये व्यक्तियों को तत्काल ‘‘गोल्डन आवर्स में‘‘ चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने को सीडीओ द्वारा समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित किया। साथ ही सूचना देने वाले “गुड सेमेरिटन“ की पहचान कर उनको पुरस्कृत करने को निर्देशित किया।
उन्होने जनपद में पुराने ब्लैक स्पॉट्स पर कार्यवाही करने सांकेतक बोर्ड लगाना, रोड सही कराना व अन्य तथा समाप्त हो चुके ब्लैक स्पॉट्स पर सड़क आदि का निरीक्षण करने के लिये निर्देश दिए गए। उन्होने निर्देशित किया कि जनपद में संचालित समस्त प्राइवेट एंबुलेंस की पहचान कर उनके वाहन स्वामियों की सूची, मोबाइल नंबर निकटवर्ती थानों को उपलब्ध करायें। शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या को यातायात, पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त व्यस्तम चैराहों, मार्गों पर अपने कर्मचारियों की तैनाती कर शहर में जाम की समस्या से निजात दिलायी जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि आम जनमानस को जागरूक करने को एवं सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कठोर प्रवर्तन कार्यवाही की जाएं। सीटबैल्ट एवं हेलमेट के उपयोग को जागरूकता अभियान निरन्तर चलाएं। बैठक में इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को सोलेशियम फण्ड स्कीम के तहत त्वरित आर्थिक सहायता 25000 रू. सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृतकों के परिवारों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने यातायात एवं परिवहन विभाग को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों द्वारा की जा रही ईंटों की ढुलाई व व्यवसायिक प्रयोग को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने 15 वर्ष पुराने स्कूल वाहनों एवं फिटनेस समाप्त वाहनों का पंजीयन निरस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात, डीआईओएस, बीएसए व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh