थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद की उपस्थिति में 88 मुकदमों में जब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण ।
दिनाँक 19.05.2022 को एसडीएम शिकोहाबाद श्री शिवध्यान पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद श्री कमलेश कुमार की उपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक खैरगढ़ श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह द्वारा थाना खैरगढ़ से सम्बन्धित कुल 88 मुकदमों में जब्त देशी / अग्रेंजी शऱाब का विनिष्टीकरण कराया गया । सम्पूर्ण विनिष्टीकरण की प्रक्रिया में माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सीडी तैयार करायी गयी तथा शराब को जेसीबी से गड्डा खोदकर विनिष्ट कर गड्डे में डालकर मिट्टी से भरवाया गया ।
About Author
Post Views: 216