वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.05.2022 को चैंकिग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति व तलाश वांछित अपराधीगण के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1. दीपू उर्फ दिलीप शर्मा पुत्र रामस्नेही निवासी मोहल्ला काशीराम थाना अलीगंज जिला एटा, 2. शिवा उर्फ शिवम पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला तिवारी थाना जसवन्तनगर इटावा को गिरफ्तार कर अभि0गण के कब्जे से फर्जी नं0 प्लेट UP 83 AM 5452 लगी एक अदद चोरी की बुलेट मो0सा0 चेसिस नम्बर ME3U3S5C1HK522352 व इन्जन नं० U3S5C1HK603755 को बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिरसागंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभि0गणः-
1. दीपू उर्फ दिलीप शर्मा पुत्र रामस्नेही निवासी मोहल्ला काशीराम थाना अलीगंज जिला एटा ।
2. शिवा उर्फ शिवम पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला तिवारी थाना जसवन्तनगर इटावा ।
अभि0गण उपरोक्त से बरामदगी का विवरणः-
1. फर्जी नं0 प्लेट UP 83 AM 5452 लगी एक अदद चोरी की बुलेट मो0सा0 चेसिस नम्वर ।
अभियुक्त दीपू उर्फ दिलीप शर्मा उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 134/21 धारा 379 भादवि0 कोतवाली मैनपुरी ।
2-मु0अ0सं0 148/21 धारा 41 द0प्र0सं0 कोतवाली मैनपुरी ।
3-मु0अ0सं0 149/21 धारा 3/25 ए एक्ट कोतवाली मैनपुरी ।
4-मु0अ0स0 770/17 धारा 379 भादवि0 कोतवाली मैनपुरी ।
5-मु0अ0सं0 361/17 धारा 392 भादवि0 बेबर मैनपुरी ।
6- मु0अ0सं0 363/17 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि0 बेबर मैनपुरी ।
7- मु0अ0सं0 554/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बेबर मैनपुरी ।
8- मु0अ0सं0 361/17 धारा 379 भादवि0 भोगॉव मैनपुरी ।
9-मु0अ0सं0 247/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414/420 भादवि0 थाना सिरसागंज, फि0बाद ।
अभियुक्त शिवा उर्फ शिवम उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 134/21 धारा 379 भादवि0 कोतवाली मैनपुरी
2-मु0अ0सं0 148/21 धारा 41 द0प्र0सं0 कोतवाली मैनपुरी
3-मु0अ0सं0 213/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली मैनपुरी
4-मु0अ0स0 203/20 धारा 60 आवकारी एक्ट घिरोर मैनपुरी
5-मु0अ0सं0 247/22 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411/414/420 भादवि0 थाना सिरसागंज जिला फि0बाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा चौ0प्र0 कठफोरी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री सोहनवीर सिहं चौ0प्र0 मदनपुर थाना सिरसागंज जनपद फि0बाद ।
3. का0 533 सतेन्द्र कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 901 सुनील कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।