पत्नी के मायके जाने पर फांसी के फंदे पर लटक व्यक्ति ने दी जान
थाना नगला सिंघी क्षेत्र गांव नगला सिंघी की है घटना
मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों संग शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आईं
फिरोजाबाद-थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव नगला सिंघी में खेत स्थित
पेडऋ पर फांसी के फंदे पर लटक एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी, शव को सूचना
पर पहुंची पुलिस व परिजन जिला अस्पताल लेकर आये, जहां पोस्टमार्टम गृह
में रखवाया गया, बताया गया पत्नी के मायके जाने के बाद उक्त व्यक्ति ने
यह कदम उठाया।
बताते चनें थाना नगला सिंघी क्षेत्र गांव नगला सिंघी निवासी सचिन उर्फ
गुड्डू पुत्र प्रताप सिंह ने पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध होकर
गांव में एक खेत पर लगे पेड पर फांसी के फंदे पर लटक सुसाइड कर लिया,
आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही पता चला परिजनों व पुलिस को सूचना दी,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल
भिजवाया। जहां मृतक के परिजनों ने मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराई।