फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र टापा खुर्द सैयद के पास मोदी नगर में टिर्री निकलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षो के झगड़े में बीच विचाव करने पहुँचे एक पक्ष से विवाद होने पर मारपीट में तीन लोग घायल हो गए, सूचना पर थाना पुलिस पहुँच गई, बताया गया एक टिर्री निकल रही थी पाइप लाइन फट गई थी इस कारण टिर्री फंस गई थी जिनकी टिर्री फंसी थी वे शराब में नशे में गाली गलौज कर रहे थे उनसे मना किया गाली देने को लेकर और उनकी टिर्री अपने बच्चों से धक्का मार निकलवाई, इसी दौरान गुड्डू शटरिंग वालो ने मजाक कर दी और टिर्री के आगे ईट लगा दी इसी दौरान उनके साथ व बीच विचाव मे आये वहीं के दो लोगो संग मारपीट कर दी गई, सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की पूरी जानकारी ली। महिला ने पिटाई का शिकार लोगो के नाम गुड्डू, गुड्डू शटरिंग वाले, मोदी बताए है
About Author
Post Views: 242