जनपद में अब फर्जी पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों पर लगाया जायेगा अंकुश ।
♦️एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जारी किये गये हेल्पलाइन नम्बर ।
♦️9528029625 , 9528029630 पर कर सकते हैं शिकायत ।
संविधान के चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाली पत्रकारिता का कुछ “फर्जी पत्रकारों” द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसे रोकने हेतु शासन की मंशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा “फर्जी पत्रकारों/दलालों” पर कार्यवाही करने के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं । जिन पर सम्पर्क कर “फर्जी पत्रकारों या दलालों” की शिकायत की जा सकती है जो थानों या पुलिस चौकियों में बैठकर समझौते या कब्जेदारी के लिये पुलिस विभाग पर या अन्य लोगों पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं । ऐसे “फर्जी पत्रकार / दलाल” सोशल मीडिया / इलैक्ट्रोनिक मीडिया पर फर्जी खबर प्रसारित करते हैं, जिनसे सामाजिक, साम्प्रदायिक, वर्गगत व जातिगत सौहार्द व समरसता बिगड़ने का खतरा उत्पन्न होता है, साथ ही ऐसे “फर्जी पत्रकारों / दलालों” द्वारा आमजनता से वसूली की शिकायतें भी प्राप्त होती रहती हैं । जिन पर अंकुश लगाने के लिये इन “फर्जी पत्रकारों / दलालों” की शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 9528029625 , 9528029630 पर की जा सकती हैं, शिकायतकर्ता का नाम व नम्बर गोपनीय रखा जायेगा ।