आज दिनांक 15 मई सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला पर श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की दिव्यांग जनों ने अपनी अपनी समस्या रखी और बताइए समिति ने दिव्यांगों को समस्या सुनी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार कहा दिव्यांगों को समस्या तो बहुत हैं दिव्यांग जनों को सबसे पहले रोजगार होना चाहिए दूसरा दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड गाड़ियां पूरे देश में सभी जगह दिव्यांग को दी जा चुकी हैं परंतु फिरोजाबाद में अभी तक किसी दिव्यांग को नहीं मिली जबकि दिसंबर 2019 में 53 दिव्यांगों का इंटरव्यू हो चुका है परंतु किसी दिव्यांग को बैटरी वाली गाड़ी नहीं मिली मैं क्यों नहीं मिली दिव्यांग जनों को रोजगार दिया जाए सरकार से यही हमारी अपील की बैठक में साथ ही साथ कीड़ा भारती द्वारा 22 मई को प्रदक्षिण परिक्रमा का आयोजन होने जा रहा है उसमें भी दिव्यांग जनों ने परिक्रमा में भाग लिया है आप सभी से विनम्र अनुरोध है परिक्रमा में कार्यक्रम को ज्यादा संख्या में सफल बनाएं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति ऑडिटर मुख्तार आलम प्रदेश सह सचिव मनीष कुमार वर्मा जिला अध्यक्ष रवि कांत कमलेश बाल किशन लालाराम सतीश चंद मीना जी श्याम पाल घनश्याम संदीप रामकुमार सोनेलाल आदि दिव्यांग उपस्थित रहे