फिरोजाबाद। भगवान बुद्ध जयंती महोत्सव समिति द्वारा 16 मई दिन सोमवार को भगवान बुद्व की शोभायात्रा अचिन्तानंद बुद्व बिहार गौतम नगर हिमायुपूर से अपरांह दो बजे धूमधाम से निकाली जायेगा। जो कि अछूतानंद बौद्ध विहार देवनगर, गुरुद्वारा, मोहल्ला गंज, दुली मौहल्ला, मोहम्मदपुर, शीतल खां, नगला मिर्जा छोटा होती हुई कोटला चुंगी बुद्ध नगर नगला मिर्जा बड़ा सरजीवन नगर अंबेडकर पार्क सैलई बाईपास रोड से नगला मिर्जा बड़ा स्थित रतन पूज्य बौद्ध बिहार सभा के रूप में परिवर्तित होगी। यह जानकारी के संयोजक मंडल सदस्य व मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सुमन ने दी है।
About Author
Post Views: 217