फिरोजाबाद। रविवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड ने अपनी प्रशासनिक टीम व पशु चिकित्सकों के साथ विकास खंड शिकोहाबाद के ग्राम बिदरखा, चितावली एवं हाथवंत में गौशालाओं व गौसंरक्षण केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान गायों के रखरखाव, भूसा, हरा चारा, दाना आदि की व्यवस्थाओं को परखा।
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सबसे पहले हाथवंत की गौशाला में गायों के रख-रखाव, चारे की खराब व्यवस्था एवं पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गायों की ठीक प्रकार से देखभाल नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी हाथवंत अनेक सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।ं वहीं उन्होंने प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल को भी कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि वह गायों के लिए हरा चारा, भूसा, दाना आदि की व्यवस्था के साथ गायों के लिए टीन शैड भी बनवाएं। उन्होने निर्देश दिए कि बगल के तालाब में गायों के लिए पानी भरवाने एवं खाली पड़ी भूमि में गायों के लिए हरा चारा की बुवाई कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस मौके पर जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों, सेक्रेटरी, प्रधानों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र की गौशालाओं का निरंतर निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं में गायों के रख-रखाव, पीने के पानी व छाया एवं पूरा प्रबंध होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के सभी प्रधान, लेखपाल, सेक्रेटरी को निर्देश दिए के वह भूसा दान के लिए सक्षम लोगों को प्रेरित करें और अधिक से अधिक उनसे भूसा दान कराएं। भूसा दान के लिए उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को 500 कुंतल भूसा दान कराने का लक्ष्य तय किया है। इसी प्रकार से उन्होंने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को भूसा दान कराने का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया है और निर्देश दिए हैं कि वह लक्ष्य के सापेक्ष भूसा दान कराएं। वहीं सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चारागाह की जमीन को अपने कब्जे में लेकर उसमें चारा-बुवाई का कार्य प्रारंभ करा दें। उन्होंने क्षेत्र के लेखपाल व सेकेट्री को भी निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में ऐसी कोई भी सरकारी जमीन जिस पर अतिक्रमण हो रहा हो उसे अपने एसडीएम के संज्ञान में लाकर अतिक्रमण मुक्त कराकर गौशालाओं से जोड़ा जाए और फिर उसमें हरा चारा उगाया जाए। उन्होंने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र की गौशालाओं का निरीक्षण कर गायों की यथास्थिति की सत्यापन रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध करा दें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh