फिरोजाबाद। पीडी जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित शिल्पग्राम मेले में फैशन व शिगिंग शो का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमल यादव उर्फ गुड्डू ने फीता काटकर एवं गणेश भगवान के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं साई बाबा के भजनों से किया गया। उसके बाद फैशन शो में नौ प्रतिभातिगियों ने भाग लिया। जिसमें फीमेल प्रतिभागियों में पूजा सागर, मोनिका उपाध्याय, प्रियांशी वर्मा, मानसी वर्मा, शीतल एवं पुरूष प्रतिभागियों में मनोज कुशवाह, नीलेश यादव, निखल बघेल रहे। वहीं फैशन शो में निर्णायक की भूमिका में कल्पना राजौरिया, अनुपमा शर्मा द्वारा निर्वाहन किया गया। फीमेल प्रतिभागियों में प्रथम पूजा सागर, द्वितीय मोनिका उपाध्याय, तृतीय पर प्रियांशी वर्मा रहीं। वहीं मेल प्रतिभागियों में प्रथम निखिल बघेल, द्वितीय मनोज कुशवाह, तृतीय नीलेश यादव रहे। फैशन शो के निर्णायक मंण्डल ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सुनील वशिष्ठ, उमाकांत पचैरी एडवोकेट, महावीर प्रसाद शर्मा, पंकज भदौरिया, रितु गुप्ता, नंदनी यादव, प्रशांत वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh