फिरोजाबाद। जायंट्स गु्रप आॅफ फिरोजाबाद महिला शक्ति द्वारा मोहिनी एकादशी के पावन अवसर पर कोमल फाउंडेशन द्वारा संचालित गरीब बच्चों की पाठशालाओं में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए ठंडे पानी के लिये मटके एवं पंखे की व्यवस्था की गई।
महिला शक्ति की अध्यक्षा अनु बंसल ने बताया कि आज कोमल फाउंडेशन द्वारा संचालित इंदिरा नगर स्थित संस्कारशाला, कबीरनगर स्थित साईं केयर बाल गुरुकुल, न्यू रामगढ़ स्थित कशिश बाल गुरुकुल, टाॅपा खुर्द स्थित नारायण बाल गुरुकुल, झील की पुलिया स्थित माँ बैकुंठी बाल गुरुकुल आदि पाठशालाओं में बच्चों के लिए ठंडे पानी हेतु मटकों एवं पंखे की व्यवस्था की। अश्विनी राजोरिया ने इस सब के लिए महिला शक्ति का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वित्त निदेशिका एकता मित्तल, प्राची अग्रवाल, पूनम गुप्ता, मिथलेश शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
About Author
Post Views: 392