फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में विद्युत करंट लगने से हाईस्कूल के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
बतातें चले कि जहांगीपुर निवासी मोहित 16 वर्ष पुत्र सुरेद्र कक्षा दस का छात्र था। वह शनिवार की सुबह खेत पर गया था। जहां खेत स्वामी ने खेत की बाड़ बंदी कर करंट छोड दिया था। आवारा पशुओं के बचाव को लेकर कई किसानों द्वारा क्षेत्र में ऐसा किया गया है। छात्र खेत में लगी बाड़़ से छू गया है। करंट लगने से वही ंपर गिर पड़ा। छात्र के गिरते ही आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही मौके पर छात्र के परिजन भी पहुंच गये। आनन-फानन में छात्र को चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मृतक बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।