फिरोजाबाद। शनिवार को थाना मक्खनपुर पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम एवं एसपी ग्रामीण द्वारा फरियादियों की समस्याये सुन निस्तारण के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शनिवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा. अखिलेश नारायण सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मक्खनपुर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को संबंधित को निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि पुलिस छोटी से छोटी घटनाओ में तत्काल मौके पर पहुँचे। आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण करे। जिससे आमजन और पुलिस के बीच की दूरी मिट सके। आमजन में पुलिस के प्रति सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बढे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद व थानाध्यक्ष मक्खनपुर भी मौजूद रहे।