थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गाडी से सुअर चोरी करने वाले अभियुक्तों को अवैध शस्त्रों व चोरी के 03 वाहनों के साथ किया गिरफ्तार ।
•गैर इरादतन हत्या के मामले मे वाँछित है गिरफ्तार अभियुक्त राहुल वाल्मिकी ।
•चोरी की 01 सफारी कार, 01 SX4 कार व एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद ।
•03 अवैध तमंचा व 06 जिंदा कारतूस भी किये बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1- राहुल बाल्मीकी 2- शिवम उर्फ पटाका 3. पवन को चोरी की गयी 02 अदद चार पहिया गाडी, एक अदद मोटर साइकिल व 03 अदद अवैध तमंचे के दिनांक 13.05.2022 बजे गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उरोक्त के विरूद्ध थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 334/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि व मु0अ0स0 335/22 ,व 336/22 तथा 337/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. राहुल बाल्मीकी पुत्र चन्द्रपाल निवासी तिलक नगर खेडा मौहल्ला थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद व हाल पता 2/852 सुहाग नगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. शिवम उर्फ पटाका पुत्र राजू उर्फ राजेश गुप्ता निवासी थियेटर वाली गली वाल्मीकी मौहल्ला रामनगर थाना लाइनपाल जनपद फिरोजाबाद ।
3. पवन पुत्र मुकेश राजपुत निवासी झांसी मौहल्ला भिण्ड थाना कोतवाली देहात जनपद भिण्ड ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राहुल बाल्मीकी
1. मु0अ0स0 814/18 धारा 323/452/5056 भादवि थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 330/21 धारा 147/148/304/323 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 334/22 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 4141/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 335/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शिवम उर्फ पटाका
1. मु0अ0सं0 334/22 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 4141/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 336/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्त थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पवनः-
1. मु0अ0स0 65/22 धारा 401 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 334/22 धारा 41/102 सी.आर.पी.सी व 4141/414 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 337/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्त थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मारुती सुजकी एस एक्स 4
2. एक अदद कार टाटा सफारी
3. एक अदद मोटर साइकिल पल्सर
4. 03 अदद मोबाइल व 1300 रुपये
5. 03 अदद तमंचा 315 व 06 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 उ0नि0 श्री आदेश त्रिपाठी चौकी प्रभारी जिला अस्पताल थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री भानुप्रताप सिंह चौकी प्रभारी आसग्रान थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री उत्तम चौहान चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 श्री प्रशान्त माठा चौकी प्रभारी कैला देवी थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
6. एचसीपी जितेन्द्रपाल राजौरिया थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
7. है0का0 646 नेत्रपाल थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
8. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
9. का0 288 कुल्दीप शर्मा थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।