वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा बिल्टीगढ चौराहा पर रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बिल्टीगढ रोड कव्रिस्तान के पास रखे खोखा (दुकान) से एक व्यक्ति को मय देशी अवैध शराब की एक बोरी के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम गजेन्द्र सिंह पुत्र दाताराम राजपूत नि0 ग्राम इन्दरई थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद बताया जिसके कब्जे से प्लास्टिक की बोरी मे कुल 205 पौआ नाजायज देशी शराब ( मात्रा करीब 41 लीटर ) बरामद हुई । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 132/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. गजेन्द्र सिंह पुत्र दाताराम राजपूत नि0 ग्राम इन्दरई थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1. एक अदद प्लास्टिक की बोरी जिसमे 205 अदद क्वार्टर (मात्रा करीब 41 लीटर) अवैध देशी शराब
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 132/22 धारा 60 एक्साइज एक्ट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष महेश सिंह थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जय सिंह थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3. है0का0 02 सहदेव सिंह थाना मक्खपुर फिरोजाबाद ।
4. का0 846 अनुज कुमार थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।