दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में दिनांक 02 मई 2022 में जारी समयसारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस अपडेशन एवं छात्र/छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन कराए जाने हेतु छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के सदस्यों तथा तहसील सिरसागंज, तहसील टूण्डला तथा तहसील शिकोहाबाद के अन्तर्गत संचालित डिग्री कालेजों/टैक्नीकल कालेजों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो की बैठक आहूत की गयी । बैठक में उपस्थिति संस्थानों प्राचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को शासन द्वारा जारी समयारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने हेतु निम्नानुसार निर्देश प्रदान किए गए।
मास्टर डाटाबेस अपडेशन के सन्दर्भ में शैक्षणिक संस्थाओ हेतु दिशा निर्देश

क्र0सं

प्रक्रियात्मक कार्यवाही
अवधि (प्रथम चरण)
अवधि (द्वितीय चरण)

1-
मास्टर डाटाबेस मे नवीन मान्यता प्राप्त संस्थानों को शामिल कराए जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन करना, संस्थानों द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर पाठ्यक्रमों का चयन कराकर सीटों की संख्या एवं शुल्क विवरण संस्थान द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक किया जाना तथा पूर्व से शामिल संस्थानों से मास्टर डाटाबेस अपडेट कराना।
05 मई 2022 से 06 जून 2022 तक
11 जुलाई 2022 से 22 अगस्त 2022 तक

2-
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा (कक्षा 11 से 12 हेतु) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में सम्बन्धित विश्वविद्यालय/बोर्ड/ एफीलियेटिंग एजेन्सी/संस्थानों द्वारा भरे गए पाठ्यक्रम, पाठ्क्रमों का प्रकार, सीटों की संख्या एवं शुल्क के विवरण अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त ऑनलाईन सत्यापन।
07 जून 2022 से 30 जून 2022 तक
23 अगस्त 2022 से 26 सितम्बर 2022 तक

3-
सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफीलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था, पाठयक्रम, पाठयक्रम का प्रकार एवं अंकित फीस आदि की प्रमाणिकता को सम्बन्धित शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा ऑनलाईन सत्यापित किया जाना।
01 जुलाई 2022 से दिनांक 21 जुलाई 2022 तक।
27 सितम्बर 2022 से दिनांक 03 नवम्बर 2022 तक।

संस्थानों को अवगत कराया गया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्र/छात्राओं को आधारबेस बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है, अतः संस्थानों को निर्देश दिए गए कि वह संस्थान में बायोमैट्रिक मशीन अवश्य स्थापित करा लें।
छात्र/छात्राओं से शैक्षिक सत्र 2022-23 में शासना द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार निम्नानुसार अवधि में ऑनलाईन आवेदन कराते हुए संस्थान स्तर से निम्नानुसार आवेदन पत्र आवेदन पत्र फारवर्ड करने के निर्देश प्रदान किए गए।
छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन के सन्दर्भ में

क्र0
सं0
प्रक्रियात्मक कार्यवाही
अवधि

प्रथम चरण
द्वितीय चरण

1-
छात्र/छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन कराना
10 मई 22 से 07 जुलाई 2022 तक
08 जुलाई 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक

2-
संस्थान स्तर से आवेदन पत्र की जॉच करने के बाद ऑनलाईन वैरीफाइड/रिजैक्ट करना
15 मई 2022 से 13 जुलाई 2022 तक
10 जुलाई से 15 नवम्बर 2022 तक

3-
विश्वविद्यालय/बोर्ड/एफीलियेटिंग एजेन्सी द्वारा छात्र/छात्राओं की प्रमाणिकता सत्यापन
03 अगस्त 2022 तक
10 सितम्बर 2022 तक

छात्र/छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन कराए जाने के दौरान निम्नानुसार सजगता बरतने के निर्देश दिए गए ताकि पात्र छात्र/छात्राओं छात्रवृत्ति/शुल्क मिल सके।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

1-सभी छात्र/छात्राओं के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है, यदि आधार कार्ड नहीं है तो छात्र बनाव लें।
2-हाईस्कूल की मार्कसीट में दर्ज छात्र का नाम और जन्म तिथि और आधार कार्ड में दर्ज विवरण इस विवरण में समानता हो।
3-छात्र द्वारा जो मोबाईल संख्या आवेदन में भरा जाएगा वहीं आधार से लिंक होना चाहिए।
4-छात्र/छात्रा का बैक खाता आधार सीडिंग उपरान्त छच्ब्प् ;छंजपवदंस च्ंलउमदजे ब्वतचवतंजपवद व ि प्दकपं . व्ििपबपंस ॅमइेपजम द्ध पर रजिस्ट्रड होना आवश्यक है ताकि निदेशालय लखनऊ द्वारा च्थ्डै प्रणाली के माध्यम आधारबेस भुगतान किए जाने पर छात्र/छात्रा के वास्तविक खाते में ही धनराशि स्थानान्तरण हो सके।
5-निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों जिनको छ।।ब्;छंजपवदंस ।ेेमेेउमदज – ।बबतमकपजंजपवद ब्वनदबपस.ंदक ।नजवदवउवने प्देजपजनजपवद व िजीम न्दपअमतेपजल ळतंदज ब्वउउपेेपवदद्ध से ठ़ अथवा उससे ऊपर की ग्रेडिंग प्राप्त है में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को ही वर्ष 2022-23 में अनुरक्षण भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य होगी।
6-अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में संचालित ऐसे तकनीकी पाठ्यक्रमों में जिनको छठ। ;छंजपवदंस ठवंतक व ि।बबतमकपजंजपवदद्ध से ठ़ अथवा उससे ऊपर की ग्रेडिंग प्राप्त है में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को ही वर्ष 2022-23 में अनुरक्षण भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य होगी।
7-शिक्षण संस्थानों/विश्वविद्यालयों में सचालित ऐसे मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल पाठ्यक्रम जिनमें प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता स्नातक है, के अन्तर्गत स्नातक पाठ्यक्रम में अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं के 55 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक होना अनिवार्य है तभी छात्रवृत्ति शुल्क देय होगी।
8-निजी क्षेत्र के संस्थानों के जिन व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता कक्षा-12 अर्थात इण्टरमीडिएट है, उसमें सामान्य वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओ के लिए इण्टरमीडिएट में न्यूनतम 60 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक होना अनिवार्य है तभी छात्र/छात्रओं छात्रवृत्ति/शुल्क मिलेगी।
9-ऐसे कोर्स जिनमें सेमेस्टर प्रणाली लागू है, उनमें द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं द्वारा गत् वर्ष के प्राप्तांक एवं पूर्णांक में सेमेस्टर 1 एवं सेमेस्टर 2 के अंको को जोड़कर अंकित किया जायेगा तथा तृतीय वर्ष में सेमेस्टर 3 एवं 4 के अंको को जोडकर भरा जायेगा।
10-शिक्षण संस्थान द्वारा प्रत्येक कोर्स का पूर्णांक सही अंकित किया जाना आवश्यक है तथा शिक्षण संस्थान स्तर से ऑनलाईन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करते समय यह सुनिश्चित् कर लिया जाये कि शिक्षण संस्थान द्वारा मास्टर डाटा बेस में भरे गये कोर्स के पूर्णांक एवं छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन करते समय भरे गये पूर्णांक में भिन्नता न हों।
11-छात्र अपने आवेदन पत्र में निम्न प्रविष्टियां भलीभांति परीक्षण करके सजगता से भरें (1)-जाति प्रमाण पत्र का प्रमाण पत्र संख्या एवं क्रमांक। (2)-आय प्रमाण पत्र का प्रमाण संख्या एवं क्रमांक तथा वार्षिक आय। (3)-हाईस्कूल रो0न0 उत्तीर्ण वर्ष एवं सम्बन्धित बोर्ड का नाम। (4)-आधार कार्ड संख्या एवं मोबाईल नम्बर (5)-खातासंख्या एवं बैक का नाम तथा आई.एफ.एस.कोड। (6)-गतकक्षा उत्तीर्ण के पूर्णाक एवं प्राप्तांक।

12-ऐसे पाठ्यक्रम यथा आई0टी0आई0, पालीटैक्निक आदि जिनमें प्रवेश की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल अथवा कक्षा 8 उत्तीर्ण निर्धारित है, के अन्तर्गत हाईस्कूल अथवा कक्षा-8 उत्तीर्ण के 06 वर्ष के अन्दर निजी संस्थानों में प्रवेश लिए जाने पर ही छात्रवृत्ति/शुल्क अनुमन्य है।
13-जिन छात्र/छात्रओं का परीक्षाफल घोषित नहीं है उनके द्वारा त्मेनसज छवज ल्मज क्मबसंतमक का व्चजपवद चयनित कर नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जायेगा।
जो संस्थान आज दिनांक 13 मई 2022 को किसी कारणवश बैठक में उपस्थिति नहीं हो सके उनको अवगत कराया जा रहा है कि वह दिनांक 15 मई 2022 में पूर्वान्ह 11.00 आहूत बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। दिनांक 17 मई 2022 को भी जो संस्थान बैठक में प्रतिभाग नहीं करेगे ऐसे संस्थानों को चिन्हाकिंत करके दोषी संस्थानों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कराए जायेगा जिसके लिए संस्थान स्वयं ही उत्तरदायी होगैं

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh