जिला सेवायोजन कार्यालय, सिविल लाइन, दबरई फिरोजाबाद द्वारा शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से ओम एंटरप्राइजेज , पुखराज हैल्थ केयर प्रा0लि0, एल0आई0सी0 ऑफ इण्डिया, निशान्त समाज कल्याण फाउण्डेशन एवम सिगमा मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा विभिन्न पदों के लिये विभिन्न पदों पर साक्षात्कर कर कुल 70 बेरोजगार अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया जारी है, जिसके जल्द पूर्ण होने की सम्भावना है, प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त चयन परिणाम इस कार्यालय द्वारा अपडेट कर दिया जाएगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने रोजगार मेला से पूर्व कैरियर काउन्सिलिंग आयोजित की गयी जिसमें सीमा मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं पुष्पांक त्रिपाठी, स्किल एडवाइजर ने प्रतिभागी 237 अभ्यर्थियों को फील्डवर्क में आने वाली चुनौतियों से निपटने व विभिन्न प्रकार के निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh