प्राइवेट वाहनों की चेकिंग के दौरान प्राइवेट बस चालक का आया भ्रस्टाचार सामने,एक ही टिकट पर 2 यात्रियों की बना रहा था टिकट एयरटेल ने बस को यासीन बस की सवारियों से रोडवेज भक्ति भिजवाया पैसे कराए सभी यात्रियों के बाप के अन्य वाहनों को भी किया गया सीज।
प्राइवेट वाहनों के डाक्यूमेंट्स कंप्लीट होने के वजह से लगातार एआरटीओ विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,इसको लेकर आज भी कई वाहन सीज किए गए इसी क्रम में टूंडला नेशनल हाईवे नंबर दो पर प्राइवेट बस चालक 84 सवारियों को जयपुर से फर्रुखाबाद लेकर जा रहा था,जिसमें बस के चालक और कंडक्टर की मिलीभगत से सभी सवारियों के साथ बेईमानी करते हुए एक ही टिकट पर दो टिकट बनाकर उनसे पैसे वसूले जा रहे थे
About Author
Post Views: 488