फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा गुरूवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मंडी समिति में अनियमितताओ व व्यापारियोें की समस्याओ से अवगत कराया। इस दौरान मंडी समिति की नियमावली को सरल करने, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से लागू करने की मांग की।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दीक्षित ने कहा कि मंडी समिति में ऑनलाइन पोर्टल पूरी तरह से कार्य नहीं करता। इस कारण व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। इसलिए पोर्टल के द्वारा व ऑफलाइन दोनों तरीके से मंडी समिति के कार्य होने चाहिए। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि चावल और दलहन किसान के खेत से सीधा बिक्री को नहीं जाता है। चावल और दलहन की उपज के बाद यह प्रोसेस के लिए प्रोसेसिंग यूनिट में जाता है, इसलिए चावल और दलहन को मंडी समिति के कानून के दायरे से बाहर रखा जाए। जिला महामंत्री सरवर हुसैन ने कहा कि अन्य प्रदेशों में मंडी समिति के व्यापारियों को अनेक छूट प्राप्त है। जिससे वह व्यापार करने में उप्र के व्यापारियों की अपेक्षा अधिकतम सुगमता से व्यापार करते हैं। लेकिन उप्र का व्यापारी अनेकानेक नियमावलीयों में उलझा रहता है। ज्ञापन देने में जिला उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी आंसू सिकरवार आदि शामिल रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh