विवाद में पाँच लोगो पर फेंका गया गर्म तेल, झुलसी हालत में लाया गया जिला अस्पताल
थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड क्लब चौराहे के पास का मामला
सभी को उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र जलेसर रोड क्लब चौराहे के पास हुए विवाद में एक व्यक्ति ने मोमोज का गर्म तेल फेंका जिसमें पांच लोग झुलस गए, जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। झुलसे पांचो लोगों में अर्जुन पुत्र राजन लाल निवासी ककरउ कोठी थाना उत्तर, मोनू पुत्र जवाहर सिंह फरमान अली पुत्र बहादुर अली खान, भगवान दास पुत्र मातादीन निवासी भगवान नगर थाना उत्तर है जिन्हें ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार अपनी टीम के साथ दिया। बताया गया एक बर्फ वाला था उससे विवाद हुआ था उसके बाद वह कुछ लड़कों को ले आया फिर उसने गर्म तेल फेंक दिया।
About Author
Post Views: 217