बाल श्रम रोकथाम एवं एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अनुपालन में जनपदीय पुलिस टीम की कार्यवाही जारी ।

♦️ बाल श्रम करवाने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही ।

♦️ शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के क्षेत्र में नहीं बिक सकेंगे मादक पदार्थ ।

♦️ उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की जायेगी कड़ी कार्यवाही ।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा दिनांक 5 मई 2022 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 10 मई 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी एएचटीयू व सहायक नोडल अधिकारी / क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में बाल श्रम रोकथाम व एक युद्ध नशे के विरुद्ध संबंधी अभियान चलाया गया । जिसके अनुपालन में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में मौजूद गुटखा, पान मसाला, बीड़ी-सिगरेट व अन्य मादक पदार्थ की बिक्री करने वाली दुकानों को हटवा कर नोटिस दिया गया ।

रेस्क्यु अभियान के दौरान 04 बच्चों को रेस्क्यु कर बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा 1. मु0अ0सं0 286/2022 बनाम नियोक्ता शिवशंकर यादव पुत्र जयप्रकाश यादव, 2. मु0अ0सं0 287/2022 बनाम नियोक्ता रिषी पुत्र रामवीर सिंह, 3. मु0अ0सं0 288/2022 बनाम नियोक्ता पिन्टू पुत्र परशुराम व 4. मु0अ0सं0 289/2022 बनाम नियोक्ता ओमप्रकाश पुत्र मेघसिंह के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/3(क)/14 बालक एवं कुमार श्रम अधिनियम 1986 व संसोधन 2016 तथा 79 जे0जे0 एक्ट में पंजीकृत कराये गये । शिकोहाबाद कस्बा स्थित बालाजी महाराज मंदिर से अभियान के दौरान 03 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया तथा बच्चों की निशांदेही पर नाबालिग बच्चों के अमूल्य जीवन को नशीले पदार्थ बिक्री करके खतरे में डालने वाले नियोक्ता सोनू पुत्र रमेश चंद्र निवासी कर्बला थाना दक्षिण फिरोजाबाद को थाना क्षेत्र दक्षिण से हिरासत पुलिस मे लेकर मु0अ0सं0 215/22 धारा 77 किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 में थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद में पंजीकृत कराया गया । नाबालिग बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

संयुक्त ऑपरेशन हेतु गठित टीम में थाना एएचटीयू के अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी जिला बाल संरक्षण विभाग एवं चाइल्डलाइन ने प्रतिभाग किया ।

About Author

Join us Our Social Media