फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा राजा के ताल की पेयजल समस्या को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव एवं सूचना का अधिकार अध्यक्ष तहसील सदर अजय यादव ने प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री का एक ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्हांेने मीरा चैराहा से लेकर अलीनगर केंजरा राजा का ताल तथा उसके मजरे नगला गोला, नगला जॉन पाई, नगला साला खेड़ा गांव में गंगाजल की पाइप लाइन का विस्तार किया जाने की मांग की। जिससे फिरोजाबाद ब्लॉक की बड़ी ग्राम पंचायत के पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा। जिस पर डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा राजा के ताल में पाइप लाइन के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाने के लिये निर्देशित किया।
About Author
Post Views: 205