फिरोजाबाद। शनिवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में तहसील शिकोहाबाद के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की समस्याओ को सुन संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में चकरोड, भूमि कब्जा व पैमाइश, सिंचाई, विद्युत, नगर पालिका, पुलिस आदि विभागों की शिकायतों प्राप्त हुई। जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होने अनाधिकृत कब्जे की भूमि को तत्काल प्रभाव से खाली कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण कराएं। एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी बिना अनुमति के अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान सीडीओ चर्चित गौड़, एसडीएम शिकोहाबाद शिव ध्यान पाण्डे, जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप यादव, डीआईओएस बाल मुकुन्द प्रसाद, बीएसए अंजली अंग्रवाल, लीड बैंक मैनेजर प्रदोष पुण्डीर, परियोजना अधिकारी, तहसीलदार शिकोहाबाद अमित कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार