फिरोजाबाद। शनिवार को नगर निगम के जीवाराम हाॅल में महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्षदों ने सर्व सम्मति से 387 करोड़ के बजद को मंजूरी प्रदान की।
सदन की बैठक करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरु हुई। इस दौरान लेखाधिकारी राजीव चैधरी ने सदन के समक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। शोर-शराबे के बीच बजट पास हो गया। बजट पास होते ही पार्षदों ने अपनी समस्याओं को सदन के समझ रखना शुरु किया। पार्षदों ने मनमाने तरीके से विकास कार्य करायें जाने का मुद्दा भी सदन के समझ रखा। बैठक के दौरान पार्षद बृजेश प्रधान ने सभी पार्षदों से कमीशन के बिना विकास कार्य करायें जाने को लेकर अपना समर्थन करने को कहा, लेकिन सदन में एक दो पार्षदों को छोड़कर किसी ने भी समर्थन नहीं किया। बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था के लिए वाहनों का मुद्दा भी उठाया गया। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी व पार्षद मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार