फिरोजाबाद। एन.जी.टी. के निर्देशों के क्रम में एवं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के आदेशों के अनुपालन में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम टीम द्वारा बम्बा रोड सावित्री रिसोर्ट के पास खुले में पॉलीथीन व अन्य का कूडा जलाने पर अर्थदण्ड बूसल किया गया।
शुक्रवार को नगर निगम टीम ने बम्बा रोड सावित्री रिसोर्ट के पास खुले में पॉलीथीन व अन्य का कूडा जलाने पर साहिद पुत्र सईद से पांच हजार रूपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति अर्थदण्ड वसूला गया। वहीं समर सिंह पुत्र गोरे लाल, हाकिम सिंह पुत्र रोशन सिंह, कैलाश पुत्र तारा सिंह, अभिषेक पुत्र चरन सिंह, हरिओम पुत्र लाला राम निवासी बंबा बाईपास रैपुरा रोड़ पर उक्त लोगों से गंदगी करने पर 100-100 रूपए का जुर्माना बसूल किया गया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज कुमार, सफाई नायक बालकिशन सहित प्रवर्तन दल की टीम उपस्थित रही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh