फिरोजाबाद। शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर की अध्यक्षता मे स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यदायी संस्था केपीएमजी के प्रतिनिधि द्वारा प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार जानकारी दी गई।
मेयर नूतन राठौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाली सड़क के लिए करीब 31 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। साथ ही बताया कि पुलपिट मॉडल 10-10 मीटर की दूरी पर बनेगा। मेयर ने कहा कि सड़क के नीचे पानी की पाइप लाइन बिछी है। निर्माण कार्य के दौरान विशेष सावधानी बरती जाए। नालियों में पानी का बहाव किसी तरह से प्रभावित न हो। पानी की निकासी के लिए तीन-तीन मीटर की दूरी पर पांच इंच का पाइप लगाया जाए। बैठक में अरविन्द कुमार राय अपर मुख्य अधिकारी नगर निगम, अजय कुमार लोक निर्माण विभाग, वीके चैहान कन्सलटेंट मै. एमकेडी इन्फ्राटेक, आलोक पचैरी इंजी., बीएसएनएल एसके जैन सहायक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, यूवी सिंह एसडीओ विद्युत अंशु सिंह अवर अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, लोकेश कुमार अवर अभियन्ता एमजेडी, पीजे गुप्ता डीजीएम, जीवी दीक्षित गेल गैस, अजय कुमार अग्रवाल एमकेडी इन्फ्राटेक कम्पनी, एसएस चैहान मुख्य अभियन्ता नगर निगम, रामबाबू राजपूत महाप्रबन्धक (जलकल), अनीश कुमार अवर अभियन्ता जलनिगम सरोज कुमार टीएसजी लखनऊ, रूपेश कुमार यूपीटीएसजी लखनऊ, अरविन्द कुमार अधिशासी अभियन्ता विद्युत आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh