फिरोजाबाद। थाना जीआरपी टूंडला पुलिस ने गुरूवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो माह पूर्व संगम टेªन से चोरी किया गया एक मोवाइल व नगदी बरामद की है।
जीआरपी टूंडला उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव पुलिस टीम के साथ टूंडला रेलवे स्टेशन पर गस्त कर रहे थे तभी उन्होंने सूचना पर दो शातिर चोरों उदयवीर उर्फ नत्थू पुत्र मोहन लाल जाटव निवासी ग्राम अटूस जाटव वाली गली थाना सिकंदरा आगरा व धर्मेंद्र जाटव उर्फ गटुवा पुत्र राम सिंह निवासी सोहनलाल का नगला हीरालाल की प्याऊ के पास थाना सिकंदरा आगरा को रेलवे स्टेशन टूंडला के प्लेटफार्म न. 1 का पूर्वी छोर के रखी बेंच के पास से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि यह मोबाइल व रुपए जो हम से बरामद हुये है यह करीब 2 माह पहले अलीगढ़ की तरफ जाने वाली संगम ट्रेन के स्लीपर कोच से एक लेडीज पर्स चोरी किया था। जिसमें एक मोबाइल विवो कंपनी का व 500 रूपये नगद कुछ फुटकर पैसे आधार कार्ड व डीएल व जरूरी कागज थे। हम लोगों ने रुपए व मोबाइल निकाल लिए और शेष सामान पर्स सहित चलती हुई मालगाड़ी में फेंक दिए थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh