फिरोजाबाद। महिला उत्पीडन की घटनाओें की प्रभावी रोकथाम एवं पीड़िताओं को सुगम व त्वरित न्याय दिलाये जाने के उददेश्य से सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने महिला जनसुनवायी की। महिला जनसुनवायी के दौरान कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुये। उन्होने घरेलू हिंसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने की दृष्टि से महिला कल्याण से सम्बंधित शासन के निर्णय और योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के बारे में जिला प्रोवेशन अधिकारी सीमा मौर्य से अपेक्षा की। उन्होने इस मौके पर जिले में महिला उत्पीडन के मामलों में सम्बंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ने जनपद में महिला उत्पीडन के मामलों में पुलिस विभाग द्वारा की गई निस्तारण कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपरोक्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षकों व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि वह दोनो पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौता कराने का प्रयास करें और नहीं मानने पर पीडिता के ससुरालीजनों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायें। इस दौरान बाल विभाग पुष्टाहार से कुमारी देवी, इंद्रा गौतम, सरोज अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, मु0नि0 सोनी यादव महिला थाना, आईसीडीएस राची जैन, आई.सी.डी.पी.ओ. शहर द्वितीय शकुंतला देवी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार