फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में खनन अधिकारी को यह सूचना मिली थी ओवरलोडिंग करके कई ट्रक रोज निकलते हैं,जिसको लेकर आज जब जांच टीम ने चेकिंग की तो चेकिंग के दौरान तीन से चार ट्रकों को पकड़ा गया जो कि ओवरलोडिंग थे इन ट्रकों में अहम बात यह देखने को मिली कि सभी पर एक जैसी नंबर प्लेट थी जिस पर नंबर नहीं पड़े थे सिर्फ लिखा हुआ था up 75 इस बारे में एसडीएम शिकोहाबाद का कहना है कि ओवरलोडिंग लेकर चेकिंग के दौरान ट्रक पकड़े गए हैं खनन अधिकारी ने इनको पकड़ा है इसमें जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई होगी
About Author
Post Views: 233