राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतर्वेदी ने सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में की जनसुनवायी, महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों को शीघ्रता से गुणवत्तापरक निस्तारित किये जाने के दिये निर्देश।

महिला उत्पीडन की घटनाओें की प्रभावी रोकथाम एवं पीडिताओं को सुगम व त्वरित न्याय दिलाये जाने के उददेश्य से सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन में उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने महिला जनसुनवायी की। महिला जनसुनवायी के दौरान कुल 10 प्रकरण प्राप्त हुये। राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सभी पीडिताओं के पक्ष को एक-एक कर ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर से ही सम्बन्धित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। उन्होने घरेलू हिंसा पर सख्त रवैय्या अपनाते हुये घरेलू हिंसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि दहेज के लोभियोें की जगह केवल जेल हो सकती है और पीडितों को सरल व सुगम न्याय दिलाया जाना ही आयोग का उददेश्य हैं। उन्होने कहा कि जहां एक ओर हम नारी सशक्तिकरण की बात करते है वहीं दूसरी ओर उसके विरूद्ध अपराध करते है जो कि उचित नहीं है। ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिये। ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हो और सभी को समानता का अधिकार मिल सके इसके लिये हमे अपने हृदय में नारी के प्रति सम्मान का भाव लाना होगा तथा यह संस्कार अपने बच्चों के भीतर भी पैदा करने होंगे।
बैठक के दौरान उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने की दृष्टि से महिला कल्याण से सम्बंधित शासन के निर्णय और योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के बारे में जिला प्रोवेशन अधिकारी सीमा मौर्य से अपेक्षा की। उन्होने इस मौके पर जिले में महिला उत्पीडन के मामलों में सम्बंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ने जनपद में महिला उत्पीडन के मामलों में पुलिस विभाग द्वारा की गई निस्तारण कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
जनसुनवायी के दौरान पीड़िता गीता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह ससुराली जनों के दुर्व्यवहार व उत्पीड़न से अपने मायके में ही रहने लगी थी वहां उसके संबंध घर पर काम से आने वाले ऋषि कुमार से हो गए थे जब भाइयों और भाभियों को पता चला तो मेरे ऊपर दबाब से ऋषि कुमार को घर पर बुलाकर सभी लोगों ने लाठी-डंडों से घायल कर दिया और ऋषि कुमार को झूठे मुकदमे पर फसा रहे हैं, प्रार्थिया ने मामलें की निष्पक्ष जांच की शिकायत की है, जिस पर आयोग की सदस्या ने मामलें को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निष्पक्ष व पारदर्शी जांच के निर्देश दिए। पीड़िता माधुरी उपाध्याय निवासी शिवनगर टूंडला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी गाजियाबाद में हुई थी उसके पति शैलेश कौशिक, ससुर सुशील और सास कृष्ण शर्मा शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे एवं पीड़िता से कार की मांग कर रहे थे पति, ससुर व सास द्वारा पीड़िता को कई बार ससुराल में और मायके आकर मारा गया है पीड़िता ने महिला थाने से एफ आई आर कराने की शिकायत की है जिस पर आयोग की सदस्या ने दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपरोक्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षकों व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि वह दोनो पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौता कराने का प्रयास करें और नहीं मानने पर पीडिता के ससुरालीजनों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायें। इस दौरान बाल विभाग पुष्टाहार से कुमारी देवी, इंद्रा गौतम एवं सरोज अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, मु0नि0 सोनी यादव महिला थाना, आईसीडीएस राची जैन, आई0 सी0डी0पी0ओ0 शहर द्वितीय शकुंतला देवी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार