शिकोहाबाद। नसीरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त बाइक उसने शिकोहाबाद निवासी एक युवक से 5 हजार रुपये में खरीदी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसओ गगन गौड़ ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों एवं संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नसीरपुर पुलिस छैछापुर चैराहा के पास वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर आ रहे युवक को रोक कर बाइक के कागज मांगे। युवक ने कागज नहीं दिखाए तो बाइक का नंबर एप पर डाल कर उसके मालिक का पताया लगा। पता चला कि बाइक एत्मादपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति की है, जिसका थाने में मुकदमा भी दर्ज है। पकड़े गये युवक ने अपना नाम उपदेश निवासी नगला दया थाना मक्खनपुर बताया है। उसने बताया कि उक्त बाइक को उसने विपिन यादव निवासी शिकोहाबाद से खरीदी थी। पुलिस विपिन की तलाश कर रही है। एत्मादपुर थाना पुलिस को बाइक के संबंध में जानकारी दे दी गई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार