शिकोहाबाद। ईद उल फितर के मौके पर नगर पालिका द्वारा नगर में साफ-सफाई की चाक चैबंद व्यवस्था की। पालिका द्वारा नगर में स्थित विभिन्न मस्जिदों के बाहर साफ सफाई के साथ रंगोली सजाई। इसके साथ ही चूना डलवाया और पानी का छिड़काव भी कराया। रंगोली सजाने का कार्य सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में किया गया।
पालिकाध्यक्षा मुमताज बेगम और अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार ने नगर की सभी जनता को ईद की मुबारकबाद दी। समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, अब्दुल वाहिद, अब्दुल सत्तार, डॉ. मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में सपा विधायक और नेता मौजूद रहे। एआईएमए की विधान सभा प्रत्याशी प्रीती मिश्रा, रामसेवक वैद्य, सद्दाम हुसैन ने कैंप लगा कर ईद की मुबारकबाद दी और मीठा पानी पिलाया।
About Author
Post Views: 264