फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर मे बेखौफ बदमाशों ने LIC अधिकारी के मकान को निशाना बनाकर चोरी की बारदात को दिया अंजाम, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुटी
सोमबार की सुवह थाना उत्तर क्षेत्र के आर्यनगर उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब बेखौफ बदमाशो ने अनूप कुमार चावला नामक LIC अधिकारी के मकान का ताला चटका कर चोरी बरदात को अंजाम दे डाला, घटना की सूचना पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है, बताया जाता है अनूप चावला का परिवार एक हप्ते से आगरा मे परिवार के साथ रह रहे थे, और रविबार की देररात को बदमाशों ने चोरी की बरदात को अंजाम दे दिया, पीड़ित की माने तो नकदी और सोने चांदी के अभूसाणो पर हाथ साफ किया गया, पुलिस मामले की जाँच कर रही है
About Author
Post Views: 277