इस बार ईदगाह में सड़क पर नहीं होगी नमाज……
इमाम ए ईदगाह व ईदगाह कमेटी के सेक्रेट्री ने की शहरवासियों से अपील
कहा-अपने अपने मुहल्लों की मस्जिदों में ही अदा करें नमाज
फिरोजाबाद-इमाम ए ईदगाह मौलाना मुहम्मद शफी कासमी एवं ईदगाह कमेटी फिरोजाबाद के सेक्रेट्री इसरार अहमद खां ने संयुक्त रूप से शहरवासियों से अपील की है कि वो ईद उल फितर की नमाज अपने अपने मुहल्लों की मस्जिदों में ही अदा करें। ईदगाह में सड़क पर नमाज नहीं होगी। बताया क्योंकि शासन की गाईडलाइन के अनुसार सडक पर किसी भी धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं है। शासन की गाईडलाइन का पालन करना हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। जिस पर हम सबको पूरे तौर पर अमल करना है। शहरवासियों से एक बार फिर पुरजोर अपील है कि शासन की गाईडलाइन का ध्यान रखते हुये अपने अपने मुहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें और आपसी भाईचारा, मेल मिलाप और सौहार्द बनाये रखें। शांति सदभाव से ईद मनायें और दूसरों की भावनाओं का भी ध्यान रखें।