आप ही देखिये इन तस्वीरो को, इन तस्वीरो में साफ दिखाई दे रहा हैं कि महापौर श्रीमती नूतन राठौर के बोर्ड के नजदीक ही लगा हुआ हैं गंदगी का अंबार, आप इसमे ये भी देख रहे होगे कि पास मे ही एक स्कूल को जाने का रास्ता भी हैं जो कि रास्ता सिल्ट निकाल कर बंद कर दिया हैं, इसकी वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चो को पिछ्ले दो दिन से हो रही हैं काफी परेशानी, जब इस संदर्भ मे सुपर वाजर से बात कि गयी तो उन्होने यह कह कर बात टाल दी कि इस बार मे इस्पेक्टर से सिकायत करे, जब वो कहेगे तभी इस गंदगी को हटाया जाएगा। उनकी बातो से साफ तोर से ऐसा लग रहा था कि नगर निगम मे सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू हो चुके हैं। अब देखने वाली बात यह हैं कि, आखिर यहा के क्षेत्रीय लोगो, राह चलने वाले राहगिरो ओर स्कूल मे पड़ने वाले बच्चो को आखिर कब तक इस मुस्सिबत को झेलना पड़ेगा।
About Author
Post Views: 307