शिकोहाबाद। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वाधान में मजदूर दिवस के अवसर पर सफाई कर्मचारियों का नगर पालिका परिषद में सम्मान किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष रामवतार बाल्मीकि ने कहा कि मजदूर समाज की अहम कड़ी होता है। जो महनत के बल पर समाज को जोड़ने का काम करता है। अगर मजदूर नही होंगे तो समाज के काम आगे कैसे होंगे। ऐसे में हमें मजदूरों को सम्मान देना होगा। उनका हर परिस्थितियों में ध्यान देना होगा। इस अवसर पर सुमित बाल्मीकि, अरुण चैधरी, अजित, धर्मवीर, संदेश, विजय, रिंकू, अजय, वीरू, श्री निवास, करन आदि मजदूर मौजूद थे प्
About Author
Post Views: 514