फिरोजाबाद। रविवार को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। .
मंगलवार को होने वाली ईद उल फितर की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी सिटी मुकेश मिश्रा ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को ईदगाह में साफ-सफाई कराने के साथ चूना आदि का छिड़काव करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में पर्याप्त इंतजाम किये जाने की बात कही। ईदगाह कमेटी के सचिव इसरार अहमद खान ने कहा के सरकारी गाइडलाइन के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सड़कों पर नमाज नहीं होगी। ईदगाह के अलावा मौहल्लों की मस्जिद में ही नमाज होगी। जिसको लेकर प्रशासन ने पूर्ण व्यवस्थाएं कर ली है। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि बिजली, पानी व साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। आवारा जानवरों को बंद कराया जाए। लिंक गलियां व चैराहों पर विशेष फोर्स का इंतजाम किया जाए। इस दौरान सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, इंस्पेक्टर उत्तर संजीव दुबे, इंस्पेक्टर दक्षिण रामेंद्र शुक्ला, एसएस आई साउंन अली, जेडएसओ दलवीर सिंह के अलावा असलम भोला मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh