फिरोजाबाद। जनपद में मातृ स्वास्थ्य को और बेहतर करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एक मई से एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाने जा रहा है। 31 मई तक चलने वाले इस अभियान में गर्भवती माताओं और धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें आयरन की गोलियां खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसवोपरांत अवस्था में महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है। इसके लिए मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन संबधी सलाह के साथ सूक्ष्म पोषण तत्व फॉलिक एसिड, आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी जाती है। लाभार्थी को 100 दिनों तक नियमित आयरन की गोली खाने के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh