फिरोजाबाद। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में गठित 24 एन्टी रोमियो टीमों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेन्टरों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सतत निगरानी रखने के साथ उन्हें जागरूक किया गया।
24 एन्टी रोमियों टीम की महिला उपनिरीक्षक, महिला आरक्षी द्वारा बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी विशेष जानकारी दी गई। स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेन्टरों के आसपास बेवजह घूमने वाले मनचलों, शौहदों को चिह्नित कर कड़ी चेतावनी दी गई। साथ ही महिला अपराधों एवं एंटीरोमियो के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए महिला हैल्पलाइन-1090, यूपी-112, महिलाओं के सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) का सम्भल कर उपयोग करने सम्बन्धी जानकारियां देकर जागरूक भी किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh