चित्र परिचय-नगर निगम महापौर अधिकारियों संग चनौरा स्थित खत्ताघर का निरीक्षण करते हुये।
नगर निगम की बड़ी उपलब्धि, लगभग 40 टन सूखे कचरे का किया जा रहा पुनर्चक्रण
कुतकपुर चनौरा स्थित खत्ताघर पर महापौर नूतन राठौर ने किया निरीक्षण
स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा में होगा सुधार, दिये अधिकारियों को अहम निर्देश
फिरोजाबाद। नगर निगम महापौर नूतन राठौर द्वारा कुतुकपुर चनौरा स्थित
खत्ताघर पर नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, लीगेसी वेस्ट प्रबंधन एवं एमआरएफ द्वारा सूखे कचरे से कम्पोस्ट बनाये जाने संबंधी संचालित कार्यो, परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में पाया गया कि नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा कुतकपुर चनौरा स्थित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र पर दो एमआरएफ का निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। एमआरएफ संचालन हेतु मैसर्स मुस्कान इंटरप्राइजेज से अनुबन्ध किया गया है। मैसर्स मुस्कान इंटरप्राइजेज द्वारा एमआरएफ का संचालन अपने संसाधनों एवं श्रमशक्ति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें एम, आर, एफ द्वारा सूखे कचरे को 09 अलग-अलग भाग में पृथक्करण करते हुए सूखे कचरे का सही निस्तारण किया जा रहा है एवं एम0आर0एफ0 के संचालन से नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति भी हो रही है। एमआरएफ पर कुल 83 रिसाइक्लर की सहायता से लगभग 40 टन सूखे कचरे का पुनर्चक्रण किया जा रहा है। एम0आर0एफ0 की क्षमता वृद्धि हेतु मशीनरी की स्थापना के लिये 14वे, 15वें वित्त आयोग की बैठक में समिति द्वारा रूपये 50.00 लाख की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है एवं मशीनरी की स्थापना हेतु टेन्डर प्रक्रिया गतिमान है। नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा कुतुकपुर चनौरा पर गीले कचरे के प्रसंस्करण हेतु दो विन्ड्रोज की स्थापना की जा चुकी है एवं दोनों ही क्रियाशील है, साथ ही कुतकपुर चनौरा पर 07 कम्पोस्ट पिट्स की सहायता से गीले कचरे का प्रसंस्करण किया जा रहा हैं। विकेन्द्रीकृत कम्पोस्ट पिट्स एवं विन्ड्रोज को मिलाकर प्रसंस्करण क्षमता लगभग 50 टन प्रतिदिन हैं। इसके अतिरिक्त चनौरा खत्ताघर पर 05 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता का वेस्ट-टू-कम्पोस्ट प्लान्ट स्थापित किया गया हैं जो क्रियाशील हैं। नगर निगम फिरोजाबाद से प्रतिदिन उत्सर्जित होने वाले कूड़े (ठोस अपशिष्ट) के प्रबंधन के लिये नगर निगम फिरोजाबाद में चनौरा खत्ताघर पर उपलब्ध 5.265 हेक्टेअर भूमि पर साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्र्तगत 250 टी0पी0डी0 क्षमता के वेस्ट टू कम्पोस्ट प्रोसंसिंग प्लान्ट के अधिष्ठापन हेतु कार्यदायी संस्था ब्-क्ै द्वारा कार्य किया जा रहा है एवं वर्तमान में सर्वे कराकर मार्किंग का कार्य पूर्ण करते हुए विन्ड्रोज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रतिस्पर्धा में भी नगर निगम स्थिति में सुधार होगा। विभागीय अधिकारियों मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जेडएसओ इत्यादि को भी निर्देशित किया गया कि उक्त समस्त परियेाजनओं का ससमय निरीक्षण करें एवं निर्धारित मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप कार्य पूर्ण करायें। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों पर पैनी नजर रखें ताकि जनता की धनराशि का किसी भी दशा में अपव्यय न होने पाये। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती नूतन राठौर के साथ मण्डल अध्यक्ष श्री उदय गुप्ता, केशवदेव शंखवार, पार्षदगण सर्वश्री गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, सतेन्द्र कुमार, निहाल सिंह, विद्याराम शंखवार, हरीओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया कार्यकर्तागण सर्वश्री प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री नानक चन्द्र अग्रवाल, उमाशंकर मिश्रा, विवेक अग्रवाल, शालू गुप्ता, दीपक गुप्ता उर्फ कालू, आकाश गुप्ता, योगेश बघेल, कन्हैया तिवारी, गौरव शर्मा, हकीश गुप्ता, नितिन चैहान, अधिकारीगण नगर आयुक्त श्रीमती प्रेरणा शर्मा, मुख्य अभियन्ता श्री संजय कुमार, जोनल सैनेटरी आफिसर श्री दलवीर सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 प्रताप सिंह, स्वच्छता निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media