टूंडला। वार्ड नंबर 22 मनी की मढ़ैया में सभासद रजनी निषाद की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सावधानी बरतने की बात कही गई। सभासद रजनी निषाद ने कहा कि सभी लोग अपने घर व घर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था रखें और गंदे पानी को एकत्र न होने दें। मास्क का उपयोग करें और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। अंकित जैन, मुन्ने अली, भाजपा नेता गिरवर निषाद, मनीष निषाद, रामवीर सिंह, संदीप निषाद आदि मौजूद रहे।वार्ड नंबर तीन टीचर्स कॉलोनी में निगरानी समिति की बैठक हुई। जिसमें साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। नोडल अधिकारी सुनील टैगोर और सभासद अवधेश राना ने कहा कि कोरोना की चैथी लहर को देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। अपने आसपास साफ-सफाई रखें, गंदे पानी को एकत्र न होने दें। मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करें।

About Author

Join us Our Social Media