फिरोजाबाद। नौ जून को होने वाली महाराणा प्र्रताप रैली को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, भारत की वैठक का आयोजन ककरऊ कोठी स्थित कार्यालय पर हुआ। बैठक में करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष अशवनी सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ रैली की तैयारियों के बारे में चर्चा की इस दौरान विधानसभा मंत्री सत्यम चैहान, महासचिव रजत कार्यकरणी सदस्य आशीष, मीडिया प्रभारी अनुप, उपाध्यक्ष अतुल प्रताप, अर्जून ठाकुर, आजाद पैन्टर मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 476