फिरोजाबाद। भारत सरकार की ओर से आजादी के गौरवशाली 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत जनपद में राज्यसभा सासंद डा. अनिल जैन ने बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, एसएसपी, सीडीओ, नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आजादी के अमृत महोत्सव को जनपद के लिए यादगार बनाने के लिए कुछ रचनात्मक करने की प्रेरणा दी।
बैठक के दौरान राज्यसभा सांसद डा.अनिल जैन ने अमृत महोत्सव का अर्थ बताते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत महोत्सव का मतलब नए विचारों का अमृत, नए संकल्पों का अमृत और आत्मनिर्भरता का अमृत है। उन्होने कहा कि यह आजादी का अमृत महोत्सव काल चल रहा है। जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई है। उन्होने अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में 75 सरोवर चिन्हित कर उन्हे बडे़ स्तर पर विकसित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा जनपद के लिए ऐसा कुछ किया जाऐं जो कि जनपदवासी एवं स्वंय अधिकारी याद रखें कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान उन्होने फिरोजाबाद को एक सौगात के रूप में यह कार्य किया था। उन्होने कहा कि इस सब के लिए राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक जिस सहयोग की आवश्यकता रहेंगी उसके लिए मैं हर सम्भवतः प्रयास करूंगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी 15 दिनांे में अपने-अपने विभाग की योजना बनाकर उसको घोषित करें और फिर उसे मूर्ति रूप में लाने के लिए कार्य करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने एक पहल करते हुए जनपद में भूसा दान अभियान का आवाहन किया। जिस पर सह हर्ष राज्यसभा सासंद डा. अनिल जैन ने 100 कुंतल भूसा दान कर अभियान का शुभारम्भ किया। इस के साथ ही उन्होने पार्टी पदाधिकारी आदि को प्रेरित करते हुए कहा कि गाय हमारी माता है, भारतीय संस्कृति में पहली रोटी चंदिया गाय के लिए निकाल कर रखी जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए गायों के लिए स्वेच्छा से अपनी सामथ्र्य अनुसार भूसा दान करें। जिलाधिकारी ने सभी से आवाहन किया कि भूसा दान के लिए वह मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर दे सकते है। उनके दिए हुए स्थान से भूसा एकत्रित करा लिया जाएगा। बैठक में सीडीओ चर्चित गौड़, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, उप निदेशक कृषि, एडी फिशरिज श्रीकृष्ण शर्मा, बीएसए अंजली अग्रवाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh